SSO ID Rajasthan: Login, Registration 2024 @sso rajasthan gov in | एसएसओ राजस्थान: लॉगिन आईडी

Rajasthan SSO ID Registration/ Login Online is now available on the official website at sso.rajasthan.gov.in. जैसा की आप जानते ही हैं की राजस्थान बहुत जल्दी ऑनलाइन सेवाओं के अनुकूलन हो रहा है। राज्य पहले से ही अपने नागरिकों को कई ऑनलाइन सेवाएं दे रहा है। हाल ही में एकल साइन-ऑन पहचान (Raj SSO ID) की एक नई वेबसाइट शुरू की गई है। यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण और उपयोगी वेबसाइट है। यह विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यों और सरकारी वेबसाइटों के लिए एक ही नाम और पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन लगभग सभी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन और ऑनलाइन सुविधा की अनुमति देती है।

Contents

SSO ID Login/ Registration 2024Rajasthan

अगर आप भी RajSSO ID कैसे देखे या फिर एसएसओ आईडी कैसे प्राप्त करें की जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आये हैं। यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान सिंगल साइन इन (एसएसओ) आईडी – SSOID RAJASTHAN की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान SSO आईडी से हम कौन-कौन से काम कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं। अगर आपने अब तक अपना एसएसओ आईडी नहीं बनाया है तो आप Rajasthan SSO ID Signup की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से SSO ID बना सकते हैं।

Rajasthan SSO ID Registration and Login

Emitra Rajasthan SSO ID Login

आपको बता दें कि Rajasthan SSO ID Portal पर आपको 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है। जैसे ई-मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसा जमा करना अथवा निकालना, बिजली का बिल जमा करना, एक जगह से दूसरी जगह पर पैसा भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग करना इत्यादि सेवाओं को को एक सिंगल पोर्टल पर उपलब्ध कराता है। यदि हम साधारण शब्दों में कहें तो SSO आईडी कि इस सिंगल विंडो से आप सारे काम कर पाएंगे। नीचे हम आपको एसएसओ ID kaise dekhe, sso id kaise banaye mobile se, Rajasthan Forgot SSO ID, find my sso id, ssoid /username change, sso id se admit card kaise nikale की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

Rajasthan SSO ID Online Registration

राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर उपलब्ध सारी सेवाएं राज्य के सभी नागरिकों चाहे वह स्वयं का व्यवसाय करता हो, प्राइवेट नौकरी करता हो, सरकारी नौकरी करता हो, विद्यार्थी हो या अन्य कोई भी व्यवसाय करता हो तो वह राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम पोर्टल पर एसएसओ ID रजिस्ट्रेशन करना होगा। “राजस्थान SSO आईडी” बनाने की पूर्ण प्रक्रिया हेतु आगे पढ़ना जारी रखें।

आर्टिकल राजस्थान SSO आईडी
सम्बंधित विभाग One Digital Identity for all Applications
आईडी की शुरुआत राजस्थान की सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन के आरंभ तिथि उपलब्ध है
आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई
उद्देश्य सभी निवासियों को ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराना
आवेदन शुल्क निःशुल्क
हेल्पलाइन नंबर 0141-5153222 एवं 0141-5123717
आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in login
लेख श्रेणी राज्य सरकार की योजना

राजस्थान एसएसओ आईडी के लाभ

Rajasthan SSO ID के लाभ के लाभ निम्न प्रकार हैं:

  1. Emitra SSO ID की सहायता से आप कई प्रकार के बिल भुगतान जैसे की बिजली, लैंडलाइन, मोबाइल, पानी इत्यादि कहीं से भी और कभी भी कर सकते हैं और उनका सत्यापन भी कर सकते है।
  2. इस पोर्टल का उपयोग करके आप सभी मुख्य सरकारी नौकरियों, रोजगार के नए अवसर, बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
  3. इस पोर्टल पर आप 169 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह, शस्त्र लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर सकते है।
  4. SSO पोर्टल के द्वारा आप रोजगार, नौकरी मेला और भर्ती पोर्टल आदि का भी उपयोग कर सकते है। आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी, सूचना का अधिकार, ई सखी, e-mitra, भामाशाह कार्ड मे भी आवेदन और पंजीकरण कर सकते है।

Raj SSO ID पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह कार्ड
  • ई-सखी योजना
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • CHMS
  • DCEAPP
  • IFMS-RajSSP
  • आईटीआई एपीपी (ITI APP)
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • नौकरी मेला (Rojgar Mela)
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए योग्यता/ पात्रता शर्ते

यदि आप SSO आईडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है:

  1. उम्मीदवार राजस्थान का स्थायी निवासी (नागरिक) होना चाहिए।
  2. राजस्थान के सभी उदयोग (इंडस्ट्रीज / बिजनेस) व सभी राज्य सरकार कर्मचारी (एसआईपीएफ उपयोगकर्ता) सभी अनुप्रयोगों के लिए यह एकल डिजिटल पहचान एक बहुत ही उपयोगी और अभिनव अवधारणा है।
  3. यह सभी नागरिकों को एक ही क्लिक पर विभिन्न ई-सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है।

राजस्थान SSOID रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची

Rajasthan SSO ID ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है:

भामाशाह आईडी कार्ड आधार कार्ड
Google लॉगिन क्रेडेंशियल फेसबुक लॉगिन क्रेडेंशियल
SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)  BRN नंबर (उधोग के लिए)

ई-मित्र एसएसओ आईडी ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?

Register e-Mitra SSO Online ID – राजस्थान का नागरिक एसएसओ आईडी के लिए निम्न प्रकार से पंजीकरण कर सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Rajasthan SSO ID Online Portal पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: RAJASTHAN SINGLE SIGN ON (SSO Portal)

  • अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। जहां आपको “Register” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Rajasthan SSO ID Registration & Login

  • इसके बाद, आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें आप उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, भामाशाह आईडी, फेसबुक आईडी तथा जीमेल आईडी से “एसएसओ ID रजिस्ट्रेशन” कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़ते हैं, तो आपको एक आवेदन पत्र दिखाई देगा। जिसके अंदर आपको सभी मांगी गयी जानकारी प्रदान करनी होगी, एवं “अपडेट” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे तथा अब Rajasthan SSO आईडी योजना के सभी लाभों को उठाने के लिए आपको लॉग-इन (Login) करना होगा।

नोट – राजस्थान एसएसओ आईडी नाते समय आपको स्वयं ही यूजर नेम व पासवर्ड बनाना है। जिसकी सहायता से आप पोर्टल के अंतर्गत लॉग-इन (Login) करेंगे।

एसएसओ आईडी लॉगिन (Login) कैसे करें?

सफल पंजीकरण के बाद, आपको Rajasthan SSO ID Login करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID login की आधिकारिक वेबसाइट https //sso.rajasthan.gov.in login पर जाना होगा।

  1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद, आपके सामने Rajasthan Single Sign On (SSO) का होम पेज खुल जाएगा।
  2. इस वेब होमपेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. लॉगिन में क्लिक करने के पश्चात, आपके द्वारा बनाया गया User Name और Password की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  4. इस तरह आप Rajasthan SSO ID Login (Emitra SSO लॉगिन) कर सकते हैं।

SSO Rajasthan App (APK) Download

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलना होगा।
  2. अब आपको सर्च बॉक्स में ‘SSO Raj’ दर्ज करना होगा।
  3. इसके बाद, आपको ‘Search’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी, यहाँ पर सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करें।
  5. अंत में आप ‘Install’ बटन पर क्लिक करके e-Mitra SSO ऐप (APK) अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो।

Rajasthan SSO ID Portal Helpline Number

यदि आपको राजस्थान SSOID से जुडी कोई अन्य जानकार चाहिए, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके मदद ले सकतें हैं।

राजस्थान SSO ID Registration और Login की पूरी प्रक्रिया पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Download: SSO ID New Registration & Login (User Manual) PDF

पालनहार योजना राजस्थान 2024ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान २०२३ पंजीकरण

FAQs related to Rajasthan SSO ID Portal 2023

Q.1 Emitra SSO ID (Rajasthan Single Sign-On) कैसे बनाए?
अगर आप भी यह जानना चाहते हो कि ssoid kaise banaye mobile se तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर e -Mitra SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप SSO ID App (APK) भी डाउनलोड कर सकते हो।

Q.2 SSO ID kaise dekhe?
अगर अपने राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप आसानी से अपनी ssoid देख सकते हो। इसके लिए बस आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर sso id forgot लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके SMS या मेल में अपनी नयी एसएसओ आईडी प्राप्त कर सकते हो।

Q.3 sso id se admit card kaise nikale?
राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से अब आप आसानी से एसएसओ ID Admit Card निकाल सकते हैं। साथ ही आप sso rajasthan epass भी प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको Rajasthan Single Sign On Portal पर लॉगिन करना होगा।

Q.4 sso id /username change कैसे करें?
एसएसओ आईडी यूजर नेम चेंज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https //sso.rajasthan.gov.in login पर जाकर लॉगिन करें। उसके बाद, अपने प्रोफाइल में क्लिक करके “Change Username & Password” विकल्प पर क्लिक करें।

Q.5 SSO आईडी डिलीट कैसे करें?
एसएसओ ID डिलीट करने के लिए आपको पहले अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा। उसके बाद, आप अपनी प्रोफाइल पर जाकर Settings को खोले। यहाँ से आप अपनी यूजर आईडी को Permanent Delete कर सकते हैं।

Tags related to this article
Categories related to this article
General, Latest News, Sarkari Yojana 2024

24 thoughts on “SSO ID Rajasthan: Login, Registration 2024 @sso rajasthan gov in | एसएसओ राजस्थान: लॉगिन आईडी”

  1. Suresh Singh Amar Singh nirwan nirwan

    सुरेश सिंह अमर सिंह निरवान ढाणी आशा काला संजय नगर पूर्णा खेतड़ी झुंझुनू राजस्थान 33351

  2. सुरेश सिंह अमर सिंह ढाणी आशा काला संजय नगर पप्पू ना खेतड़ी झुंझुनू राजस्थान 33330 एक
    Suresh Singh Amar Singh nirwan nirwan

  3. राजस्थान एसएसओ आईडी मोबाइल नंबर कनेक्ट करने है सर और मेरी एसएसओ आईडी समझ में नहीं आ रही

    1. Invalid Captcha. Please try again बताता है please sir koi or options rahega to bataiye .
      (sso id Only Computer se open hoti hai, Mobile se open Nahi ho rahi haiI, Mobile se open karne par :-“nvalid Captcha. Please try again बताता है” please sir koi or options rahega to bataiye .
      मैने मोबाईल की chrome browser ki history खाली कर ली तभी भी “nvalid Captcha. Please try again बताता है”
      (sso id open Nahi ho rahi hai)
      Please sir reply
      Please sir reply

  4. Sir meri so id bhamashah de bani hui h lekin mujhe para nahi h usme email id bhi galat bhri hui h usi so I’d send mera berojgari bhatta ka form bhra hua h uska bhi ststus ka malum nhi lag rha mera bhamashah number WDBCOOS H PLEASE MUJHE MERI SSO ID BATNAE KA KST KRE

    E

  5. Sir jo otp aa raha hai vo mobile number band ho gaya hai bhmasah vala regested number band ho gaya hai isliye mera new nuber kese regested karu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top