MP CM Helpline Whatsapp Number : मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

MP CM Helpline Number 7552555582 : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य की जनता के लिए शुरू किये गए पोर्टल व हेल्पलाइन नम्बर की सभी जानकारी देंगे। अक्सर यह देखने में आता है की कई बार हमारी शिकायतों पर कोई सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं देते। जिससे की वह समस्या कभी समाप्त नहीं होती। लेकिन अब आप सीधे मुख्यमंत्री जी से बात करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हो। व्यक्ति अपनी बात एवं शिकायते ऑनलाइन तरीको से भी CM तक पंहुचा सकते हैं। यदि आप अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचना चाहते हैं तो आप MP CM Helpline Number, FAX or WhatsApp Number के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Contents

MP CM Helpline Whatsapp Number : 7552555582

MP CM Helpline Number (Online Complaint) – मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 181 प्रांरभ की गई है। प्रदेश की सुशासन व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरस्त और जनहित में सक्रिय करने के लिए शुरू की गई यह हेल्पलाइन देश में अपने तरह की अनूठी हेल्पलाइन है। और इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों के 13 हजार अधिकारी/ कर्मचारियों को जोड़ा गया है। जो इस हेल्पलाइन से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

साथ ही मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने अपने प्रदेश वासियों के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है I इस पोर्टल पर जा कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता है तथा अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हैI साथ ही किसी भी विषय को लेकर आप अपना दृष्टिकोण भी साझा कर सकते है I

MP CM Toll-Free Helpline Number: 181
Office Address: State Agency for Public Service,
Sushasan Bhavan Bhadbhada Square, TT Nagar Bhopal, 462003
Contact Number: (+91) 33-2214-5555
Fax Number: (+91) 755-2441781

एमपी सीएम शिवराज चौहान जी से शिकायत कैसे करें?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से शिकायत करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल cmhelpline.mp.gov.in बनाया है। इस पर आप अपनी कोई भी समस्या बता सकते हैं और आपकी समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा। शासन और नागरिकों के मध्य अब केवल एक कॉल का फासला है। प्रदेश की जनता को सीएम हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित जानकारी और होगा शिकायतों का त्वरित समाधान। सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

यहाँ हम आपको MP CM Helpline Number – Register Your Complaint (Shikayat) Online at CM Helpline Portal & Check Status | मध्य प्रदेश सीएम शिवराज चौहान हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की पूरी जानकारी बता रहे हैं।

MP CM Toll-Free Helpline Number In Hindi

मप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें)

MP CM Helpline Number (Register Online Complaint) – मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 181 प्रांरभ की गई है। प्रदेश की सुशासन व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरस्त और जनहित में सक्रिय करने के लिए शुरू की गई यह हेल्पलाइन देश में अपने तरह की अनूठी हेल्पलाइन है। और इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों के 13 हजार अधिकारी/ कर्मचारियों को जोड़ा गया है। जो इस हेल्पलाइन से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

साथ ही मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने अपने प्रदेश वासियों के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है I इस पोर्टल पर जा कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता है तथा अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हैI साथ ही किसी भी विषय को लेकर आप अपना दृष्टिकोण भी साझा कर सकते है I

MP CM Toll-Free Helpline Number: 181
Office Address: State Agency for Public Service,
Sushasan Bhavan Bhadbhada Square, TT Nagar Bhopal, 462003
Contact Number: (+91) 33-2214-5555
Fax Number: (+91) 755-2441781

एमपी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP CM Helpline Portal Online Registration – यदि आप भी अपनी कोई शिकायत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • MP CM Helpline Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: Madhya Pradesh CM Helpline Portal

  • यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • जहां आपको “शिकायत दर्ज करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद, आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, Email ID, जिला, ब्लाक, शहर, और आधार नंबर भरना होगा।
  • अंत में नीचे दिए गए Block में अपनी समस्या लिखे।
  • शिकायत लिखने के बाद, “जन शिकायत को दर्ज करें” बटन पर क्लिक करे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की स्थिति जानें

Check Complaint Status at MP CM Helpline Portal – यदि आप अपनी शिकायत का स्टॅट्स चैक करना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट CM Helpline 181 पर जाना होगा।
  2. साईट पर जाने के बाद “शिकायत की स्थिति” पर क्लिक करे I
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन/Registration ID भरे I आपको अपनी शिकायत का Status पता चल जाएगा I
  4. जिसके बाद, आप यह पता लगा सकते हो कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है।

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना – समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

सीएम जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जा रही सेवाएं

  • कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रदान करना
  • साथ ही कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदान करना
  • चालू खसरा की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)

नोट – MP CM Helpline जन सेवा योजना प्रदेश के लाखों छात्र-छत्राओं एवं युवाओं के लिए लाभप्रद एवं जन उपयोगी साबित होगी, चूँकि प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए लोक सेवा केन्द्रों पर हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। उक्त योजना के प्रारम्भ होने से किसी भी शासकीय कार्यालयों या लोक सेवा केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही समय की बचत होगी एवं नागरिकों को समय पर प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सकेंगे जिससे शासकीय कार्ययोजना में भी तीव्रता आएगी।

mpedistrict.gov.in Portal राज्य लोक सेवा अभिकरण

मध्य प्रदेश शासन की पहल के तहत अब सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 अब व्हाट्सप्प पर भी उपलब्ध है। MP CM Helpline ChatBot में उपलब्ध विकल्प निम्न प्रकार से है:

  • शिकायत की स्थिति जानें।
  • नवीन शिकायत दर्ज करें।
  • महिला हेल्पलाइन में संपर्क करें
  • योजनाओं की जानकारी
  • जानकारी मुझे Whatsapp पर भेजें
  • अन्य जानकारी (FAQ)

Note – सीएम हेल्पलाइन चैटबोट का उपयोग करने के लिये नंबर (+91) 75525-55582 पर “Hi” लिखकर मेसेज भेजें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्पों के सामने वाली संख्या लिखकर Reply करें। WhatsApp के माध्यम से शिकायतकर्ता दिए गए निराकरण पर अपनी संतुष्टि अथवा असंतुष्टि भी दर्ज करा सकते हैं।

MP CM Helpline Number (Samadhan Online Portal)

योजना का नाम एमपी समाधान ऑनलाइन पोर्टल
घोषणा समय अगस्त 2017
लॉन्च किया गया तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी द्वारा
सुविधा हेतु लाभार्थी राज्य के साधारण नागरिक
मुख्य कार्य शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण और समाधान
ऑनलाइन पोर्टल http://cmhelpline.mp.gov.in/
पर्यवेक्षित विभाग लोक शिकायत निवारण (PGR)
टोल-फ्री हेल्पलाइन 181
ईमेल आईडी [email protected]

CM Helpline Citizen App (APK) Download

  1. सर्वप्रथम मप्र सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाएये।
  2. उसके बाद, वेब होमपेज पर मोबाइल ऐप लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पर सिटीजन ऐप सेलेक्ट करके क्लिक करें।
  4. इसके पश्चात आपके सामने CM Helpline Citizen App खुल जायेगा।
  5. अब Install के बटन पर क्लिक करके मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

FAQs related to MP CM Helpline No

  1. MP CM Helpline पर संपर्क कैसे किया जा सकता है?
    सीएम हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करें।
  2. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर संपर्क करने की समय-सीमा क्या है?
    कॉल करने का समय सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक का है।
  3. किस प्रकार की जानकारी यहाँ प्राप्त हो सकती है?
    राज्य शासन से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी हेतु आप संपर्क कर सकते हैं।
  4. किस प्रकार की शिकायते यहाँ पर दर्ज करा सकते हैं?
    यहाँ पर आप राज्य शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओ से सम्बंधित शिकायते दर्ज करा सकते हो। साथ ही मांग एवं सुझाव (Feed Back) भी दर्ज करा सकते हैं।
  5. क्या सीएम हेल्पलाइन पर अन्य कोई सुविधा प्राप्त हो सकती है?
    आपात कालीन सेवा जैसे 108, 100, 102, जननी एक्सप्रेस वाहन से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

जिलावार लोक सेवा प्रबंधकों की सूची डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं लिस्ट 2023 हिंदी में देखिए

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (MP CM Helpline Number)” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य सवाल पूछने हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

29 thoughts on “MP CM Helpline Whatsapp Number : मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें”

  1. सर मेरी शिकायत नंबर 94 07871 महीने उसका अभी तक कोई नया नहीं हुआ है सर जल्दी से मेरे को. पशु विभाग की शिकायत है
    मुकेश गुर्जर

    1. Ma Shivakumar Singh muja dhamki day ha jiska vaja SA ma apna Madhya Pradesh Gao bhi Jana data Mari beti Ko ladka ho ha par muja dhamki ka vaja SA ja bhi pa rha Kanwar gram Madhya ki gadiya jila Bhind

  2. मुकेश गुर्जर

    सर मेरा अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है मेरी शिकायत नंबर 940 78 71 है शिकायत को 4 मैंने महीने होने को है सर मेरी शिकायत का जल्दी व्याकरण किया जाए पशु विभाग की शिकायत है डॉक्टर दीपक तिवारी है जो की मेरी भैंस बीमार होने पर मैंने 19 62 पर कॉल किया था डॉ दीपक तिवारी का नंबर आया उनके लिए मैंने कॉल किया परंतु डॉक्टर दीपक तिवारी नहीं आए उन्होंने बताया कि मैं गेल में हैं सुबह कॉल किया शाम तक नहीं आए शाम को भैंस मर गई कार्रवाई की

    1. Madhukar lal Nagar

      c.m. helpline का कोई मतलब नहीं है । इसमें केवल लेबल-1 अधिकारी से लेकर लेबल-4 तक निराकरण से असन्तष्ट होकर वापस L-1 से L-4 तक संतुष्ट-असन्तुष्ट तथा शिकायत को उच्च लेबल पर प्रेषित करने का खेल चलता रहता है । जब helpline खेल खेलते हुए थक जाती है तब शिकायत जबरन बन्द(Force Closed) कर दी जाती है । इससे न तो कोई समाधान होता है और न ही किसी के विरुद्ध कार्यवाही होती है । अधिकारी तथा उसके अधीनस्थ कर्मचारी मौज करते हैं और परेशान बेचारा पटवारी होता है जिसे देखकर दया आती है और न चाहते हुए शिकायत पर संतुष्टी दर्ज करनी पङती है ।अत: यह नाटक बन्द कर देना चाहिए ।
      प्रार्थी
      मधुकरलाल नागर
      मो.नं.7417196536
      तहसील व जिला गुना वृत म्याना ग्राम टकनेरा।

  3. सत्य नारायण सिंह पैगाम

    सर मैं सिगरौली जिले से हु गाव पंचायत बडगड पोस्ट ढुधमनिया तहसील चितरंगी जिला सिगरौली मध्य प्रदेश से हु हमारे गाव में लाईट नहीं है लाईट देने किरपा करे

    1. सीता चक्रवती

      मेरा नाम सीता चक्रवती है मै गोरखपुर कुम्हार मौहल्ला जबलपुर मध्य प्रदेश

      1. Sar Meri Patni ko teen bacche ki man Jise सास-ससुर Ne Gair samaj mein bech diya hai bina anumati ke shaadi Mein Raji Khushi Lekar gaye the Meri Hui Hai cyber ki Divya Paar karte hain kukarm karte hain na ya Samman ladkiyon se jodte unko fansate Hain unko Jo jail mein Bechain ko Court ka Jari Chakkar katwate Hain pass ko inke ghar per baat kar rakhe hain kitne GL pahuncha rakhe hain ine Logon Ne cyber Karte Hain unke kukar Mein ki sabse shaktishali Milani chahie

  4. Gram Silpari gram Panchayat harrai thahashi Bairad Jila Shivpuri mp हमारे ग्राम में गर्भवती महिलाओं को एएनएम 2000 से 15 सो रुपए लेती हैं तब पैसा पैसा मिलता है आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द निराकरण किया जाए एएनएम को ट्रांसफर किया जाए यह 8 सस्पेंड किया जाए

  5. Pushpendra Kumar Sahu

    Sir, I am an Indian Army soldier , posted pathankot (Panjab).My Two wheeler RC pending 06 month in Rewa RTO , not completed. My RTO agent Mr Ravisankar Mishra asked your RC is complete but not show in net .so I requested to , why not show in net ?? And not found RC til Dade.

  6. Ramniwash prajapati

    Ramnivas prajapati gram semuar post gondwali distinct singruali m p pincode 486892gas cylinder na milane ke bawjud mein Diya ja Raha hai 6 mahina se chhota wala Gaye roj bolate Hain jakar ki bada wala gas dijiye 7:00 baje ke pahle bole the 5 bad mein mil jaega na to bada wala gas cylinder de rahe hain uski

  7. RISHENDRA KUMAR VERMA

    DEAR SIR,
    I AM COMPLAIN FOR ELECTRIC BILL-
    SIR I AM COMPLAIN FOR GANDHI NAGAR INDORE DISTRICT SO OFFICER NO ONQUIRY PLZ I AM REQUEST FOR COMPLAIN ELECTRIC BILL HIGHT CHARGE MIDDILE CLASS FAIMILY FOR LAST 3 MONTHS HIGHT CHARGES BILLS SO REQUEST FOR POWER HOUSE NO INQUIRY

  8. श्रीमान से निवेदन है कि मैं अरविंद पिता कमल कनौजिया निवासी कस्बा मंदिर जूनी हातोद मेरे पिताजी की मृत्यु हो जाने के पश्चात मुझे आज दिनांक तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है जिसके लिए मैं पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयास कर रहा हूं लेकिन मेरी अनुकंपा नियुक्ति में शासन की अनदेखी की जा रही है एवं मुझे मेरे अधिकार से वंचित रखा जा रहा है अतः श्रीमान से निवेदन है किमेरे प्रकरण का निराकरण किया जाए एवं मुझे मेरा अधिकार दिलाया जाए 2018 से मेरी शिकायत दर्ज है शि नम्बर 6652709 नम्बर है झाबुआ से विध्याचल भवन भोपाल पिछले 10 से घुमा रहे है चाहे तो पेसे ले लो पर मुझे नियुक्ति दे दो

  9. मैं shriram aasole मेरी शिकायत काफी समय से सीएम Helpline मे शिकायत दर्ज करायी है 9985611 शिकायत क्रमांक है

  10. @181cmhelpline सर ये नाम की helpline है में 8-10 बार शिकयत कर चुका हूँ पर हर बार बिना निराकरण मेरी शिकायत को बंद कर दिया जाता है

  11. श्रीमान ग्वालियर जिले के डबरा और भितरवार में रेत का अवैध उत्खनन बहुत तेजी से चल रहा है रेत माफियाओं द्वारा भितरवार के अवैध घाट लोहारी प्रशासन ने मंजूर नहीं किया है वहां पर रीत का अड्डा बना रखा है इसी तरह डबरा विधानसभा के विजयपुर भैंसनारी और चांदपुर में भी जोरों पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है इतना ही नहीं शासन की रोक के बाद भी नदी के चारों ओर 1 सैकड़ा से अधिक पनडुब्बियों को नदी के अंदर डालकर रेत निकाली जा रही है जो आने वाले समय में नदी के लिए बहुत ही घातक साबित होगी वही अगर बात करें राजस्व की तो रेत माफियाओं द्वारा फर्जी रोल्टी कट्टा छपवा कर टोकन के नाम पर रेत के वाहनों को दिया जा रहा है जिसको वह रोल्टी बोलते हैं और उस रशीद का शासन में कोई पैसे जमा नहीं होता इससे नदी के नुकसान के साथ-साथ शासन का भी हर रोज लगभग ₹5000000 का नुकसान किया जा रहा है जो रेत माफिया पूरा का पूरा अधिकारियों से मिलकर हड़प जाते हैं जिले में वरिष्ठ से लेकर छोटे अधिकारियों तक इन रेत माफियाओं के लिए कोई कार्रवाई नहीं है छोटे अधिकारियों से जब बात की जाती है तो वह कहते हैं हमारे ऊपर वरिष्ठ अधिकारियों का दबाव है हम कार्रवाई नहीं कर पाएंगे वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई करने की बात करते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करती इससे साफ तौर से जाहिर होता है की रेत माफियाओं के साथ-साथ अधिकारियों की भी मिलीभगत है

  12. Swaraj India real estate Ujjain chitfund company and swaraj India multi purpose co operative society Ujjain chitfund companyकी शिकायत cm से कैसे करे

    1. Swaraj India multi purpose co operative society Ujjain and swaraj India real estate Ujjain चिटफंड कम्पनी पर कार्यवाही क्यो नहीं हो रही है

  13. हमारी दादी को सांप ने काटा था जिसके पैसे अभी तक नहीं मिल रहे हैं 3 साल हो चुके हैं कोई पता नहीं चल रहा है किसका सरपंच को कागज दिए थे वह बोल रहे हैं हमने जमा कर दिए थे और थाने में जाते हैं तो बोलते हैं केस कहीं दबा हुआ है

  14. जमुना प्रसाद विश्वकर्मा

    आवेदक जमुना प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम बरखेड़ा सालम जिला भोपाल तहसील हुजूर मेरी आपसे निवेदन है कि स्वराज विभाग से समृद्धि विकास है मैंने सीएम हेल्पलाइन पर कितनी बार शिकायत कर चुका हूं अभी तक कोई तेरा कान का हल नहीं हुआ है सीएम हेल्पलाइन पब्लिक की सेवा के लिए है बार-बार परेशान होते हैं शिकायत शिकायत को निराकरण क्यों नहीं होता है बगैर सुने बगैर कहे उसको बंद कर दी जाती है इस से अच्छा है कि शिकायत करना ही बेकार है काफी समय से परेशान हो रहा हूं मैं अभी तक कोई शिकायत का हल नहीं हुआ है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी शिकायत का निराकरण किया जाए देश का नागरिक मोबाइल नंबर 98 93 56 73 46

  15. UMESH JAYNARAYAN SHUKLA

    महोदय मुझे दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा की आपकी 15 साल से ऊपर म. प्र. में आपकी सरकार है। विधायक सिरमौर आपका, सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा आपका, प्रधानमंत्री हमारे सबके, लेकिन आज तक मगडौर गांव में रोड नहीं है ये भयावह स्थिति है। गांव में पंचायत भवन है आंगनवाड़ी केंद्र है जूनियर तक स्कूल है अगर कोई बीमार हो जाये तो उस मरीज को ले जाने के लिए दो किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री रोड है वहाँ तक पहुंचने के लिए आधा घंटे चलकर जाना होता है तब तक मरीज दम तोड़ दिया होगा, किसान को मंडी जाना होगा तो कैसे जाये ,लड़को को कॉलेज जाना हो तो बिना रोड के कैसे जाये, किसी के यहाँ शादी हो या और कोई फंक्शन हो तो मार्केट बिना रोड के कैसे जाये हम सिर्फ आपको यानि बीजेपी को वोट करते रहे लेकिन हमारा यानि गांव की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है हम सभी बीजेपी के कट्टर समर्थक है मैंने कंसर्न डिपार्टमेंट को पत्र और मेल किया प्रधानमंत्री कार्यालय, गडकरी साहब ऑफिस,मुख्यमंत्री ऑफिस, कलेक्टर रीवा ऑफिस सभी जगह अपना पत्र ब्यवहार किया अपनी समस्या पहुचायी लेकिन हमारी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ इसके बाद हमें मीडिया का सहारा और आंदोलन का सहारा धरना करना होगा इसके लिए हम अपनी बात आप तक पंहुचा रहे है

    उमेश शुक्ला

    ग्राम -मगडौर

    पोस्ट -अकौरिया

    थाना -डभौरा

    जिला -रीवा

    म.प्र.

  16. लक्ष्मी पाटीदार

    मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जो 23 से ऊपर वाली महिलाये जिनके पास परिवार मे sem ट्रेक्टर नहीं हे सरकारी नौकरी नहीं हे परिवार में 4 बिगे भूमि हे अन्य कोई सासन की योजना का लाभ नहीं लिया किसी कारण से प्रथम चरण में नाम नहीं जोड़ पायी उन्हे दोबारा क्यो नहीं जोड़ा जा रहा हे
    मध्य प्रदेश सरकार के कानो में यहा बात पहुचे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top