Devnarayan Free Scooty Yojana Rajasthan 2024-2025 Online Application/ Registration Form 2024 की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर मिल जाएगी। यहाँ हम आपको राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी “देवनारायण फ्री स्कूटी योजना” की जानकारी देंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य में स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना चला रखी है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में 50% प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया हो। उन्हें 1,000 स्कूटी वितरित करेगी। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग (बंजारा, लोहार, गूजर, राईका, रैबारी) की छात्राओं में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने, उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है।
Contents
Devnarayan Free Scooty Yojana 2024 Rajasthan
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2024 में केवल 1000 स्कूटी ही वितरित की जाएंगी। इसके अलावा जिन छात्राओं का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में नहीं आता है। उन सभी छात्राओं को जिन्होंने ग्रेजुएशन में एड्मिशन लिया है, प्रतिवर्ष 10,000 रूपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20,000 रूपये सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। देवनारायण स्कूटी वितरण प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद कोई भी छात्रा अन्य आर्थिक सहायता प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होगी।
इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान सरकार की देवनारायण स्कूटी योजना 2024 Online Form Date/ List of Devnarayan Scooty Scheme 2024 – देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट 2024 की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना राजस्थान 2024-14
इस स्कीम में राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग (गुज्जर ,राइका ,बंजारा ,लोहार ,रेबारी ) की छात्राओं को भी लाभ देने का फैसला किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में पढ़ने वाले बारवीं से लेकर पोस्ट ग्रजुएशन (स्नाकोत्तर) वाली छात्राओं को लाभ दिया जायेगा| Devnarayan Free Scooty Scheme 2024 के अंतर्गत राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि छात्राओं को बांटेगी। सरकार का कहना है की इसमें पारदर्शिता रक्खी जाएगी। इससे छात्राओं को अपनी पढ़ाई करने में बहुत सहायता मिलेगी | और इसमें ये भी सुनिश्चित किया गया है की आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। लाभार्थी को स्कूटी हेतु 12 वी कक्षा (बारवीं) व नियमित स्नातक प्रथम वर्ष में गैप न हो, अन्यथा इसमें छात्रा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 का लाभ नहीं दिया जायेगा।
Rajasthan Free Scooty Yojana Application Form
राज्य सरकार की इस महत्वकांशी योजना जिसे की देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2024 भी कहा जाता है, इसके अंतर्गत केवल 1000 छात्राओं का चुनाव किया जायेगा जिसमे उनकी पात्रता और, अध्ययन के पिछले वर्ष में आए अंको और बाकि जरूरी मापदंडों के अनुसार होगा, इनके चयन के पश्चात सूची बनेगी जिसमे की चयनित छात्राओं को स्कूटी ही वितरित की जाएंगी। और यदि कुछ छात्राओं का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में किसी कारणवश नहीं आ पता तो, राज्य सरकार उन्हें प्रतिवर्ष 10,000 रूपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन वाली छात्राओं को 20,000 रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। ये उन सभी छात्राओं के लिए है, जिन्होने ग्रेजुएशन में धखिला लिया है।
देवनारायण फ्री स्कूटी योजना एवं प्रोत्साहन राशि योजना जानकारी
- राज्य सरकार द्वारा लागू प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जो छात्रा बारवीं कक्षा, स्नातक प्रथम वर्ष में (Graduaton first Year ), स्नातक (second Year) में ,स्नातक (Final Year) में 75 % (पिचहत्तर प्रतिशत) अंको से उत्तीर्ण होगी उन सबको राज्य सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष दिए जायेगे |
- पोस्ट ग्रजुएशन में अध्यनरत छात्राये भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, इसके लिए छात्रा का फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर में 75 % अंक चाहिए, तत्पश्चात उन्हें 20,000 प्रतिवर्ष सरकार द्वारा दिए जायेंगे |
- इस योजना में कॉलेज शिक्षा विभाग 1000 छात्राओं का चयन करेगा।
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना 2024 हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते
Eligibility Criteria for Mukhyamantri Devnarayan Free Scooty Yojana – राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले उम्मीदवार नीचे बताई गई पात्रता जांच सकते हैं:
- इस योजना का लाभ केवल उन्ही विशेष वर्ग की छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान की मूल-निवासी हैं।
- स्कूल की शिक्षा पूरी कर लेने के बाद. महाविद्यालयों/विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई करना जरूरी है।
- आवेदक के माता-पिता/पति की वार्षिक आय 2,00,000 (दो लाख) रूपये से कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं उठा सकती हैं।
- इसके अलावा अगर छात्रा चल रही शिक्षा के बीच में किसी तरह का गैप करती है तो वित्तीय सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents Required for Devnarayan Free Scooty Vitran Yojana 2024 Rajasthan – आवेदक यह ध्यान रखे की पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उसके पास नीचे बताए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- आधार कार्ड की कॉपी
- किसी भी महाविद्यालय (विश्वविद्यालय) में प्रवेश हेतु फीस जमा की रशीद होनी चाहिए।
- शपथ पत्र जिसमे लाभार्थी किसी भी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
Scooty Yojana Registration Form Online – राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले सभी आवेदकों को एसएसओ राजस्थान पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद “Citizen” सेक्शन पर क्लिक करके Bhamashah, Aadhaar Card, Facebook, Google, Twitter लिंक पर क्लिक करके SSO ID Registration करना है।
- फिर अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से SSO ID Login करना है।
- उम्मीदवारों को उसके बाद “Scholarship” के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर ‘Department Name’ के सेक्शन में “देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि योजना 2024-14” पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
- सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक वर्ष, विश्वविद्यालय, प्रवेश की तिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
पिछड़े वर्ग की छात्राओं को दी जाने वाली इस मुख्यमंत्री देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरणों की जांच राज्य सरकार द्वारा कर लेने के बाद, लाभार्थियो की सूची (Merit List) जारी की जाएगी। जिसके अनुसार किस छात्रा को स्कूटी देनी है और किसको प्रोत्साहन राशि यह सुनिश्चित किया जाएगा। एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Devnarayan Free Scooty Yojana Helpline Number
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की अन्य जानकारी के लिए आवेदक राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 0141-2706106 पर संपर्क कर सकते हैं। देवनारायण स्कूटी योजना की लिस्ट 2024 – Final List of “Devnarayan Scooty And Incentive Distribution Scheme 2020-21” देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Devnarayan Free Scooty Yojana Notification PDF: Click Here
इसे भी पढ़ें: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान 2024 | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
Sar mera form bhi ab lagega kya
Sir scooty ki kitni parsent me vitaran karege
Nhi
Sir mene form laga diya h scooty milegi kya
Sir….2019 Indira priyedarshni award ki scooty kb milegi
Skuti yojna k forme start h kaya
Sir devnarayan yojna ke form kb bhare jayege2020ke
Kya form ghar pe bar skate h ya fir emita per Jana hoga
sir iam anu sharma i got 85.20% in 12th class from praivate school from ews categary
kya mujhe scooty melege
Free Scooty hetu avedan form
private wale bhar skte kya
Sir O B C m hu kya m bhe bhar sakte hu kya
Rajasthan free scooty yojana ke antargat OBC walo ko bhi labh milega kya?
Kya obc vale bhi br skte h kya
Sir scooty ki kitni parsent me vitaran karege??
Please help me sir
Rajasthan Fee Scooty Yojana Online Apply kaise kare
Sir Devnarayan yojana scooty form ki last date kitni h
Sir scooty kab melege dev narayan yojna se
Sir .
Please help me .
Mujhe Scooty Milega kya??
Dev narayan yojna
Mene form nahin Vara
Please help me
Sir
2019-20 ki scooty kab tak milengi
Please reply ???
Sir, mujhe Scooty,kab,milegi
9784189001
Sir me Scotty ka from sumbit Kar sakti hu kya please message ka reply karo
Sharma ji scooty kab milegi meri kaksha 10 mein 86 .00 pratishat
सर कॉलेज का नाम नहीं आ रहा है
Me 12 vi ki chatra have