Delhi Vidhwa Pension Yojana List 2023-24 Status – Widow Pension Application Form PDF download link is now available on this page. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली विधवा पेंशन योजना आवेदन स्थिति और लाभार्थी सूची कैसे देखे की जानकारी देंगे। साथ ही आपको विडो पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ भी प्रदान करेंगे। जैसे की आपको मालूम होगा की दिल्ली सरकार बेसहारा (विधवा/ तलाकशुदा) महिलाओं को मासिक पेंशन प्रदान करती है। इस आर्थिक सहायता को निराश्रित/ विधवा पेंशन योजना कहते है। अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने विधवा पेंशन योजना २०२२ के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत बेसहारा एवं विधवा महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि पेंशन के रूप में प्रति माह लाभार्थी के खाते में जमा होती है।
Contents
Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 List
महिला बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सभी बेसहारा महिलाओं को विधवा पेंशन (Widow Pension) दी जाती है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र महिला को दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा। इस लेख में हम आपको Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 (Widow Pension Scheme Application Status & Beneficiary List) से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। जैसे की पात्रता नियम, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया आदि। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2023 (Widow Pension Scheme)
Delhi Vidhwa Pension Yojana Details – विधवा पेंशन योजना एक आर्थिक मदद है, जो बेसहारा महिलाओं को दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिला को 2,500 रुपये मासिक पेंशन के रूप में दिए जाते है। ताकि विधवा महिला जीवन-यापन के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहे। यह पेंशन राशि पात्र महिला के सत्यापन के एक महीने बाद से मिलने लगते है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रति तीन माह में एक साथ आरबीआई अथवा पीएफ़एमएस द्वारा भेजे जाते है। दिल्ली सरकार बेसहारा महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए इस योजना की राशि को समय-समय में बढाती रहती है।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना दिल्ली (दो हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता) के बारे में जानने के लिए नीचे क्लिक करें।
- विकलांग पेंशन योजना दिल्ली ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया और सहायता राशि के बारे में जानने नीचे दिए लिंक में क्लिक करें।
Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 – Highlights
योजना का नाम | विधवा पेंशन योजना (Widow Pension) |
राज्य | दिल्ली |
वित्तीय वर्ष | 2023-2024 |
उद्देश्य | सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | विधवा और निराश्रित महिला |
लाभ का प्रकार | पेंशन योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करना |
हेल्पलाइन नंबर | 1076 / 011-23935730 |
सम्बंधित विभाग | महिला व बाल विकास मंत्रालय, दिल्ली सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | http://wcd.delhigovt.nic.in/ |
लेख श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
विधवा पेंशन योजना दिल्ली के लिए पात्रता शर्ते व नियम
Eligibility Conditions for Delhi Vidhwa Pension Yojana – दिल्ली सरकार बेसहारा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना का संचालन कर रही है। लेकिन इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये योग्य महिला को निम्नलिखित पात्रता का पालन करना होगा।
- योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो महिला दिल्ली की मूल निवासी है या फिर कम-से-कम 5 वर्षों से दिल्ली में रह रही हैं। इसके लिये लाभार्थी को सबूत के तौर पर मूल निवास प्रमाण पत्र या मैरिज सर्टिफिकेट देने होगा।
- विधवा पेंशन योजना के तहत न केवल विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा, अपितु पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्हें भी समान राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।
- इस योजना के अंतर्गत उम्र का नियम भी है। अतः इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जिनकी उम्र 18 से अधिक और 59 से कम है।
- दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी इस Widow Pension का लाभ उन्हीं परिवार की महिलाओं को मिलेगा, जिनकी कुल वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है।
- विधवा पेंशन योजना के तहत पात्र महिला को 2,500 रुपये की पेंशन राशि सीधे बैंक अकाउंट में मिलेगी। अतः महिला का बैंक खाता होना आवश्यक है। इसके साथ ही बैंक खाता महिला के आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए।
Note – दिल्ली विधवा पेंशन योजना (Delhi Vidhwa Pension Yojana) का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिन्हें अन्य किसी भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो।
दिल्ली विधवा पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची
List of Required Documents for Delhi Vidhwa Pension Yojana – विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड (Identiy Card)
- जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- पारिवारिक आय प्रमाणपत्र (Family Income Certificate)
- सेल्फ डिक्लैरेशन सर्टिफिकेट (Self-Declaration Certificate)
ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करना होगा। यह ध्यान रहे की अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज या तो ओरिजनल हो या फिर सत्यापित हो। इन सभी दस्तावेजों को Delhi Widow Pension Scheme के आवेदन/ रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 Application Form
दिल्ली विधवा पेंशन योजना (Widow Pension Scheme) का लाभ लेने के लिये पात्र महिला को इसके लिए निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा। आप एप्लीकेशन फॉर्म PDF सम्बंधित विभाग में जाके प्राप्त कर सकते हो या फिर नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म भर सकते हो।
- ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करने के बाद, आप e-District Delhi Portal में पहुंच जाओगे।
- यहां आपको नागरिक सेवा के निचे “New User” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
- अगर आप पोर्टल में पहले से ही पंजीकृत यूजर हो तो आपको सीधे User Id & Password डालकर लॉगिन कर सकते है।
- e-District Delhi Portal में लॉगिन करने के बाद, आपको विधवा पेंशन योजना के लिए निर्धारित फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा।
- इसके बाद, आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें और फिर फॉर्म को सबमिट कर दे।
Note – Widow Pension Scheme 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली विधवा पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
विधवा पेंशन योजना दिल्ली आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
- Delhi Vidhwa Pension Yojana की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर सेवा अनुभाग के तहत दिए गए “Track Your Application” को दबाएं।
- यहाँ निम्नलिखित विवरण प्रदान करते हैं:
-
- Select Department
- Applied For (Scheme Name)
- Enter Application Number
- Applicant Name
- Captcha Code
- अंत में, एप्लिकेशन स्टेटस ऑनलाइन जांचने के लिए “Search” बटन दबाएं।
- Track Application By SMS (Send EDISTDL <Space> <Application Number> To 77382-99899)
Delhi Vidhwa Pension Yojana Helpline Number
इस योजना के तहत अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जाएये। नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन करें। उसके बाद, विधवा पेंशन योजना से जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन पढ़ें।
- हेल्पलाइन नंबर: (011) 2393-5730 / 2393-5731
- आधिकारिक ईमेल आईडी: [email protected]
अगर आपको विधवा पेंशन योजना आवेदन/पंजीकरण करने में कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर शिकायत दर्ज करवानी है तो आप नीचे दिए गए “Register Your Grievance” बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हो।
डोर स्टेप डिलीवरी योजना – 40 सरकारी सेवाओं हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग
25 january 2019 ke baad kya apply nahi kr sakte is yojna ke lie
दिल्ली सरकार बेसहारा (विधवा/तलाकशुदा) महिलाओं को मासिक पेंशन प्रदान करती है। इस आर्थिक सहायता को विधवा पेंशन योजना कहते है। अभी हाल ही में दिल्ली सरकार ने विधवा पेंशन योजना 2019-20 के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत बेसहारा एवं विधवा महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि पेंशन के रूप में प्रति माह लाभार्थी के खाते में जमा होती है।
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Click Here
Meri mummy ke liye muje vidhva pension ka farm bharna hai par muje online yah farm nahi mil raha h please iske liye meri help kare. Konsi site par farm milega.
Mera naam rajni singhal hai…mein pitampura se hu..vese meri pension regular aarhi thi par ab 3 mahine se(Dec,Jan,feb) nai aa parhi toh eska kya karan h.
Ek bar bank ja ke dekh lo aap. P
please bataiye ke widow pension form kaise submit kiya jaye. mene Edistrict pe Id bhi banayi ha aur uspe kuch bhi process nahi ho raha
Meri pension nai aari h do mahine se..ap please dekhiye
Namste Sir,
Sir agar koi bacha jana se he Handicapped ho uskai pass na aadhar na voter card or na doctor ka certificate kyu ki jab se ladki ka birth huwa hai tab se o bed paer he hai ase bache ki pension apply karne kai liye kya kare ki us ladki ki pension chalu ho jaye
and han next time kab apply kr sakte hain
महिला बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सभी बेसहारा महिलाओं को विधवा पेंशन योजना दी जाती है। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र महिला को इसकी आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाना होगा। यहाँ पर आपको दिल्ली विधवा पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी- जैसे की पात्रता नियम, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि।
अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Sarkari Yojana List 2019-20
KYA ABHI OLD AGE PENSION APPLY NAHI KAR SKTE KYA?
विधवा पेंशन योजना एक आर्थिक मदद है, जो बेसहारा महिलाओं को दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिला को 2,500 रुपये मासिक पेंशन के रूप में दिए जाते है। ताकि विधवा महिलाएं जीवन-यापन के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहे। यह पेंशन राशि पात्र महिला के सत्यापन के एक महीने बाद से मिलने लगते है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रति तीन माह में एक साथ आरबीआई अथवा पीएफ़एमएस द्वारा भेजे जाते है।
सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Sarkari Yojana 2019-20
Dear Team,
Pension not release for last 3 month after filling form in the Name of Maya devi or more widow ladies from Trilokpuri block 33 Delhi 110091 . This pension is only income of that ladies so ,Request you please check status why pension not release .
Trilokpuri women still not receive pension
योजना की सही जानकारी देने के लिए शुक्रिया.
दिल्ली सरकार ने विधवाओं को अच्छे से जीवनयापन के लिए उनको मिलने वाली पेंशन में इजाफा कर दिया है, पहले जहाँ 1500 रूपए मिलते थे अब 2500 मिलने लगे. सरकार ने इसी तरह विकलांगों के लिए पेंशन योजना में बदलाव किये है, पहले 1500 देने का प्रावधान था, जो अब बढ़ा कर 2500 कर दिया गया.
सरकार का सामाजिक विकास के लिए यह बड़ा कदम है, हम ऐसी योजनाओं की सराहना करते है.
योजना की सही जानकारी देने के लिए शुक्रिया. दिल्ली सरकार ने विधवाओं को अच्छे से जीवनयापन के लिए उनको मिलने वाली पेंशन में इजाफा कर दिया है, पहले जहाँ 1500 रूपए मिलते थे अब 2500 मिलने लगे. सरकार ने इसी तरह विकलांगों के लिए पेंशन योजना में बदलाव किये है, पहले 1500 देने का प्रावधान था, जो अब बढ़ा कर 2500 कर दिया गया. सरकार का सामाजिक विकास के लिए यह बड़ा कदम है, हम ऐसी योजनाओं की सराहना करते है
delhi vridha pension kab se milna suru hogi
there is no option of widow pension form can you tell me which department is working for that
Kya Domosile certificate hona zaruri hi widow pension ke lei
I am trying with voter id card and aadhar card to login but its not working because i tried once time already with the document,Is there any another Things to do i want to help the lady but its not happning can any one help me to do this??
also What the offline process there is lots of information i want to know she raellly need help at the this time…….!
मेरा नाम नेहा है मेरी लड़की का नाम पूजा है हम लोग 8 महीने हो गए तब से पेंशन बंद है पियो ऑफिस में गए थे उन्होंने भी मना कर दी कि बैंक से कराओ बैंक से करा दे कर थक गए हमारी पेंशन चालू नहीं हो रही हमारे8506002605
Mera naam komal upadhyay h mere papa ko expayar huye 2 saal ho gye h meri mom ka abhi tak pension ka foom nahi bhara gy h office me jate h to mna kar dete h office wale kamane ke liye ghr me koi nahi h meri mom heart’pesnt h bhot zyada la parvarish ho gyi h 2 saal se pension nahi bandhi my mobile number 9911391381
क्या तलाक़्शुद महिला के 18 साल से छोटे बेटे को भी पेंशन व्यवस्था का प्रावधान है?
mere ko March 2023 k baad abhi tak widow pension nhi mili. Kya karna hoga.please btaye